New Ad

वारिश के साथ पङे ओले

0 1,310

 

Audio Player

फतेहपुर बाराबंकी : अचानक मौसम का मिजाज बदलने से आसमान मे धुंध छा गयी वही जनपद के बिभिन्न इलाको मे वारिश के साथ ओले भी पङे जिससे तापमान मे भी गिरावट आयी । वेमौसम हुई वारिश से फसलो को भी नुकसान पहुचा है । प्रतिदिन की भांति बुधवार की सुबह कङाके धूप निकली लेकिन बाद मे अचानक मौसम का मिजाज बदल गया  आसमान मे धुंध छाने के साथ हवाए भी चलने लगी ।

 

इसी के साथ कुछ क्षेत्रो मे फतेहपुर , दरियाबाद , रामनगर  आदि इलाको मे  बारिश के साथ ओले भी पङे जिससे  फसलों को काफी नुकसान हुआ है  प्रगतिशील किसान डॉ रमेश मौर्य जी बताते है।कि इस समय सरसों की फसल तैयार खड़ी है।जिसमें ओले गिरने से सरसों के दाने खेतों में बिखरजायेंगे।,आलू,तरबूज,खरबूजा, आम की फसलों में दहिया रोग लगने की सम्भावना काफी बढ़ जाएगी जिससे फसलों को काफी नुकसान होगा।गेंहू की फसल भी इस समय पक रही है।उसमें भी बारिश से नुकसान है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.