New Ad

45 हजार नगदी सहित कीमती मोबाइल पर किया हाथ साफ

0 114

बाराबंकी :  मसौली क्षेत्र मे एक मोबाईल रिचार्ज एव जनरल स्टोर की दुकान को निशाना बनाते हुए बेखौफ चोरों ने 45 हजार की नकदी सहित मोबाईल व अन्य सामग्री उठा ले गये। दुकान संचालक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। कस्बा बड़ागाँव निवासी मोहम्मद एखलाख की बड़ागाँव चैराहे पर मोबाईल रिचार्ज एव जनरल स्टोर की दुकान है। रविवार की देर रात्रि रोजाना की तरह दुकान बन्द कर एखलाक घर चला गया और सोमवार की सुबह करीब 9 बजे जब दुकान का शटर खोला तो दुकान के अंदर बिखरा हुआ सामान देखकर आवाक रह गया। मामले की जानकारी पुलिस को देने पर पहुँचे प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र शर्मा, वरिष्ठ उपनिरीक्षक अरविन्द सिंह, धनीराम वर्मा ने मामले की तहकीकात की।

 

पैरो के बने निशान के मुताबिक पीछे खाली पड़े मकान के जरिये छत के सहारे आये अज्ञात चोरों ने चोरी को अंजाम दिया है। अंदर का दरवाजा तोड़कर चोर दुकान में रखी 45 हजार की नगदी सहित एक एंड्राइड मोबाइल व जनरल स्टोर का अन्य सामान उठा ले गये। दुकान संचालक मो. एखलाख की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.