New Ad

विकलांग पत्रकार दंपति के साथ दबंगों ने की मारपीट 

चौकी और थाना पुलिस ने तहरीर लेने से किया इनकार

0
जनपद कौशांबी करारी थाना क्षेत्र के मीरापुर गांव में रह रहे पत्रकार चंद्रभान विकलांग है उनकी पत्नी भी विकलांग है उनकी जमीन पर गांव के कुछ दबंगों ने कब्जा कर रखा है अपनी जमीन पाने के लिए वह बराबर अधिकारियों की चौखट पर दौड़ लगा रहे हैं लेकिन वर्षो बीत जाने के बाद दबंगों के चंगुल से उनकी जमीन मुक्त नहीं हो सकी है इसी मामले की खुन्नस लेकर मंगलवार की सुबह दबंग उनके साथ अभद्रता करने लगे जिस पर चंद्रभान ने मामले की सूचना डायल 112 पुलिस के साथ करारी थाना पुलिस को दिया घटनास्थल डायल 112 पुलिस और स्थानीय चौकी पुलिस पहुंची दोनों पक्षों की बातचीत को सुनकर पुलिस वापस लौट रही थी लेकिन जैसे ही पुलिस पीछे मुड़कर वापस जाने लगी दबंगों ने विकलांग पत्रकार दंपति पर हमला बोल दिया घर के भीतर घुसकर पत्रकार उसकी पत्नी को पीटा गया गाली गलौज की गयी काफी देर तक मौके पर उत्पात और अराजकता दबंग मचाते रहे जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ मामले की तहरीर लेकर विकलांग पत्रकार स्थानीय चौकी पुलिस के पास पहुंचे लेकिन चौकी पुलिस ने तहरीर लेने और मुकदमा दर्ज करने से इंकार कर दिया जिससे चौकी पुलिस का एक बार फिर हमलावरों से प्रेम उजागर हो गया उसके बाद बिकलांग पत्रकार करारी थाना पहुंचे इंस्पेक्टर मौके पर मौजूद नहीं थे मौके पर मौजूद उपनिरीक्षक ने यह कहकर कि इंस्पेक्टर आएंगे तो तहरीर देना विकलांग पत्रकार को वापस कर दिया चौकी थाना का चक्कर लगाते 24 घंटे बीत गए मामले में पुलिस ने मुकदमा नही दर्ज किया आरोपियों की पुलिस ने गिरफ्तारी भी नहीं की जिस पर विकलांग पत्रकार चन्द्रभान पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और संपूर्ण प्रकरण की जानकारी देते हुए उन्होंने कार्रवाई की मांग की जिस पर पुलिस अधीक्षक ने थाना पुलिस को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.