New Ad

संभल मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ शुरू

0 19

संभल ; के सांसद जियाउर्रहमान के घर बिजली के मीटर की जांच चल रही है. दरअसल, सांसद का बिल 231 रुपए और 1865 आ रहा है. तो वही आम आदमी का घर भी छोटा है और बिल भी 1347 आ रहा है. यही कारण है कि बिजली चोरी की आशंका के चलते सांसद के घर के मीटर को लैब में भेजने के लिए टीम लेकर गई है.

संभल में मिले संभलेश्वर प्राचीन मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ शुरू किया गया है. यहां दिनभर भारी संख्या में दर्शन करने वाले भक्त पहुंचे. शाम के वक्त हो रहे चालीसा पाठ में भी भारी भीड़ उमड़ आई है. साथ ही शहर भर में पुलिस प्रशासन अलर्ट है.

संभल के सांसद जियाउर्रहमान के घर बिजली के मीटर की जांच चल रही है. दरअसल, सांसद का बिल 231 रुपए और 1865 आ रहा है. तो वही आम आदमी का घर भी छोटा है और बिल भी 1347 आ रहा है. यही कारण है कि बिजली चोरी की आशंका के चलते सांसद के घर के मीटर को लैब में भेजने के लिए टीम लेकर गई है.

संभल दंगे को लेकर अखिल भारत हिंदू महासभा ने बड़ा खुलासा किया है. 46 साल पहले संभल दंगे के दौरान महा पाप हुआ था. संभल के सांसद शफीक उर रहमान वर्क के इशारे पर हिंदू बाजार में आग लगा दी गई थी. हिंदुओं का नरसंहार किया गया था. करीब 1200 से ज्यादा लोग इस दंगे में मारे गए. जिसके लिए अखिल भारत हिंदू महासभा ने एक रिपोर्ट भी तैयार की थी. 23 पन्नो की इस रिपोर्ट में 35 लोगों को देंगे का दोषी करार दिया गया था, लेकिन तत्कालीन सरकार ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की.

उत्तर प्रदेश के वाराणसी के रिहायशी इलाके में मंदिर जैसा दिखने वाला एक बंद ढांचा मिला है, मंदिर के आसपास पुलिस के जवान तैनात हैं. विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है. वाराणसी के नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने कहा कि जो भी कार्रवाई करनी है, वह पुलिस को करनी है. मैं इस संबंध में कोई टिप्पणी नहीं कर सकता. संबंधित विभाग कार्रवाई कर रहा है.”

Leave A Reply

Your email address will not be published.