दरगाह खम्मन पीर बाबा का सालाना उर्स मुबारक
लखनऊ : कोरोना महामारी को देखते हुए इस साल दरगाह खम्मन पीर बाबा र.अ. का सालाना उर्स बड़ी सादगी के साथ मनाया गया उर्स की तक़रीब में सिर्फ़ दरगाह कमेटी के लोग ही शामिल हुए.!
आज बाद नमाज़ ए अस्र कुल शरीफ़ की रस्म अदा की गई..!
जिस्मे नात और मनकबत और अपने देश हिन्दुस्तान ओर कोरोना जैसी महामारी से निजात के लिए दुआएँ की गयीं ..!