New Ad

लक्ष्य प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम जरूरीःडा. आरके दुबे

सिफ्सा परियोजना के अंतर्गत क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

0 11

बांदा। गुरूवार को राष्ट्रीय सेवा योजना एवं सिफ्सा परियोजना के अंतर्गत क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डा.आर. के. दुबे रहे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता वाणिज्य विभाग के डा. पी.पी.पुरवार ने की ।कार्यक्रम की शुरुवात में अतिथिगणों द्वारा मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानन्द जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात इकाई संख्या 03 के कार्यक्रम अधिकारी डा.विवेक पाण्डेय ने स्वामी जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डा.आर.के.दुबे ने स्वामी जी के बताए मार्ग पर चलने की सलाह दी। उन्होंने कहा उठो जागो और तब तक चलो जब तक लक्ष्य न मिल जाए।कार्यक्रम में सिफ्सा से संबंधित विषयों एवं टॉपिक पर एक क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमे लगभग 40 छात्र, छात्राओं ने भाग लिया जिसमे प्रथम स्थान पर सूरज कुशवाहा,द्वितीय स्थान पर निहारिका मिश्रा एवं तृतीय स्थान पर आकांक्षा सिंह रहीं,जबकि सांत्वना पुरस्कार हर्षिता मिश्रा,आरती तिवारी एवं शिवानी सिंह को प्राप्त हुआ। जिनको प्राचार्य महोदय एवं उपस्थिति अतिथियों द्वारा सील्ड एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम में रोड सेफ्टी क्लब के अंतर्गत हुई निबंध प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में इकाई संख्या 01 के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.मो.हलीम खान, पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ.बालेश्वर प्रसाद एवं राजनीति विज्ञान विभाग के डा. आर.बी.कुशवाहा उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत में सिफ्सा के नोडल अधिकारी डा.सतीश कुमार श्रीवास्तव ने उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.