अचलगंज : गोरखपुर से कांदला तक जा रही गैस पाइप लाइन डालने के लिए किसानों की जमीन का समझौता हुआ है। लाइन डालने आये कर्मचारियों को किसानों ने कोरारी गांव निकट रोक दिया और हंगामा किया। किसानों का आरोप है की अभी मुआवजा मिला नही है सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करवा कर गेंहू की खड़ी हरी भरी फसल चैपट करना चाहते है। किसानों ने इसकी शिकायत उपजिलाधिकारी सदर से की है।
जिसमें मुआवजा भुगतान व फसल कटने के बाद ही कब्जा देने की बात कही है। गुरुवार को संबंधित किसान कंपनी की जेसीबी को घेर कर विरोध व्यक्त किया। घण्टो चले हंगामे के बावजूद जिला प्रशासन व कंपनी का कोई भी जुम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है। जिससे किसानों में नाराजगी व्याप्त रही। इस दौरान विरोध करने वाले किसानों में राम खेलावन, श्रीराम, श्रीभगवान, राजेन्द्र प्रसाद, राम शंकर, दयाशंकर, ब्रह्मा शंकर, सुनील कुमार, चंद्रशेखर, प्रेम कुमार, ओमप्रकाश, महेश प्रसाद व राजन अग्नि होत्री आदि मौजूद रहे।