New Ad

बहुत कुछ करने का जज्बा है अगर नगर की जनता अवसर दे

0
उरई (जालौन) भले ही अभी स्थानीय नगर निकाय चुनाव का आरक्षण लागू नहीं हुआ पर नगर पालिका नगर पंचायत और नगर निगम की अध्यक्षता पाने वाले अपनी प्रत्यासिता पक्की बताकर अपनी बात मीडिया के माध्यम से जनता तक पंहुचाने को आतुर दिख रहे हैं! इसी कृम में आज मुलाकात हुई नगर पालिका परिषद कालपी से अध्यक्ष पद के प्रबल युवा दावेदार भारतीय जनता पार्टी के नगर मंत्री हर्षित खन्ना से अपनी प्रत्याशिता को गम्भीर बताते हुए कहा यदि पार्टी अवसर देगी और नगर की जनता आशीर्वाद देगी तो नगर के चहुमुखी विकास के लिए सम्पूर्ण ताकत झोंक देंगे!
वहीं अगर स्थानीय नगर निकाय के चुनाव निर्धारित समय से हो जाते हैं तो माह नवम्बर के अन्तिम सप्ताह य दिस्म्बर में हो जाने चाहिए वैसे अभी आरक्षण घोषित नहीं किया गया है जिसके चलते प्रत्याशियों की बहुत लम्बी कतार है!आज जब नगर पालिका अध्यक्षी पर अपनी प्रबल दावेदारी बताने वाले भारतीय जनता पार्टी के युवा सदस्य हर्षित खन्ना से सवाल किया कि आपकी प्रत्याशिता कितनी मजबूत है तो उनका कहना था कि प्रदेश से लेकर केन्द्रीय भाजपा नेतृत्व से मिला हूं और अपनी बात कही है जहां से मुझे संतोष जनक आश्वाशन मिला है क्योकिं मेरे दिल में अपने नगर की बिगड़े हालात देखकर बहुत दुख होता है वर्तमान नगर पालिका अध्यक्षा प्रतिनिधि ने जिस तरह पांच वर्षों में नगर को नरक बनाया है वह किसी से छिपा नहीं है कतिपय कारणों से नगर में रत्ती भर विकास नहीं हुआ है मे कारण गिनाने पर विश्वाश नहीं करता नगर के एक भी प्रमुख मार्ग के निर्माण पर पूर्व अधिशासी अधिकारी य वर्तमान चेयर मेन प्रतिनिधि चिंता नहीं जताई ऐसी और योजनाएं बनाई जिसमें भृष्टाचार को बढा़वा मिले!पालिका बाजार में जो सरकारी धन खर्च हुआ वह विभागीय खींचतान और नगर पालिका अध्यक्षा प्रतिनिधि की अदूरदर्शिता के चलते बर्बादी की भेंट चढ़ गया!जिसकी चिंता वर्तमान अध्यक्षा प्रतिनिधि को नहीं है!
हर्षित खन्ना ने कहा कि यदि नगर की आदर्णीय जनता ने अवसर दिया तो नगर के प्रमुख मार्गों के निर्माण को प्रमुखता देंगे पालिका सीमान्तर्गत बडे़ कार्य जैसे 10एम एल डी के एस टी पी प्रोजेक्ट को आगे बढा़ना और गौशाला को आदर्श गौशाला बनाना आदि कार्य मेरा लक्ष्य होगा!
Leave A Reply

Your email address will not be published.