बाराबंकी : गाव के लोगो को अब मिलेगी शहरों जैसी बेहतर बैंकिंग सुविधा आसानी से खुलेगे खाते और मिलेगा लोन जमा निकसी भी होगी आसन व्यस्था नहीं काटने होंगे बैंक के चक्कर गाव के लोगो को अभी तक मीलो सफर कर तय कर मिल रही थी बैंकिंग सुविधा पैसो के साथ समय भी होता था बेकार लोगो को बैंकिंग सुविधा आसानी से मिल सके इस लिये अब ये सुविधा गाव में खुले सीएससी केन्द्रों से मिलेगी आधार से भी होगी जमा निकासी जिसके लिये विभिन्न बैंक के बैंक मित्र बनाये जा रहे है जिनमे सरकारी और प्राइवेट बैंक भी है शामिल भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा संचालित सीएससी कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम के माध्यम से अभी तक लोगो को बहुत सी सरकारी योजनाये लोगो तक पहुचाई जा रही है जिस से लोगो को गाव से शहर की ओर न भागना पड़े सीएससी जिले के सभी सीएससी केन्द्रों से सरकारी बैंको व डिजी पे के माध्यम से पैसा निकासी,जमा,खाता खोलने की सुविधा लोगो को पहले से दी जा रही है
लेकिन प्राइवेट बांको के माध्यम से खाता, जमा निकसी और लोन की सुविधा भी शुरू की जा रही है जिसके लिये सीएससी के माध्यम से बैंक मित्र बनाये जा रहे है जिस से ये सुविधा आसानी से आम जन तक पहुचाई जा सके अभी तक सीएससी केन्द्रों के माध्यम से स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बडौदा की सुविधा जिले के लोगो को दी जा रही थी लेकिन अब 3 प्राइवेट बैंक एचडीएफसी, एक्सिस, आईसीआई बैंको के बैंक मित्रो के माध्यम से लोगो को बैंकिंग सुविधा प्रदान की जानी शुरू हो गयी है जिसके लिये अभी तक जिले में एचडीएफसी के 30 बैंकिंग पॉइंट , आईसीआई के 109 बैंकिंग पॉइंट शुरू किये जा चुके है जल्द ही एक्सिस बैंक की सुविधा भी लोगो को मिलनी शुरू हो जायेगी अभी तक जिले में 43 सीएससी संचालको का चयन एक्सिस बैंक के लिये किया गया है जहा से कुछ दिनों में लोगो को इसकी भी सुविधा मिलनी शुरू हो जायेगी
इन बैंको की सुविधा के लिये लोगो को अभी तक शहरो को जाना पड़ता था लेकिन अब ये सुविधा उनको पास के सीएससी से आसानी से मिल सकेगी इतना ही नहीं जिले के 209 सीएससी केन्द्रों के माध्यम से लोगो को एचडीएफसी बैंक के खाते, लोन, क्रेडिट कार्ड की सुविधा शुरू की जा चुकी है जहा पर आधार के माध्यम से खाता खुलाया जा सकता है जिसमे ग्राहक को तुरंत खाता नंबर मिलेगा और चेक और एटीएम घर पर मिलेगा।