New Ad

6 मार्च को होगारोटरी क्लब उन्नाव सेंट्रल का हैल्थ शिविर

0 135
उन्नाव : स्कूल में आयोजित एक वार्ता में रोटरी क्लब उन्नाव सेट्रल के अतुल मिश्रा ने बताया कि आगामी 6 मार्च दिन शनिवार को सुबह 11 बजे हेल्थ शिविर का आयोजन कानपुर लखनऊ राजमार्ग पर चमरौली के पास स्थित एसेंट खलासा कालेज में किया गया है ।रोटेरियन व स्कूल चैयरमैन सरदार गुरुशरण सिंह ने बताया कि शिविर में जिलाधिकारी रवींद्र कुमार जी के करकमलों द्वारा शिविर का फीता काटकर उदघाटन किया जाएगा।

 

उन्होंने बताया कि सुबह 10 बजे से 2 बजे तक मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ के डाक्टर व उनकी टीम के द्वारा लोगों का स्वास्थ्य चेकप किया जाएंगा। जिसमे ग्रामीण अंचलों से जुड़े हुए व अन्य लोग स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लेंगे श्री सिंह ने सभी से शिविर में भाग लेने की अपील की है वही आयोजन में रोटरी क्लब के मेंबर्स जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है वार्ता मे प्रमुख रूप से सुरजीत कौर, अनमोल सिंह सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे ।
Leave A Reply

Your email address will not be published.