New Ad

नीमा सोनभद्र एवं पॉपुलर हॉस्पिटल वाराणसी द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया

0 41

सोनभद्र/ब्यूरो विजय दिवस पर देश के समस्त सैनिकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाओं के साथ पॉपुलर हॉस्पिटल एवं एसोसिएशन ऑफ नीमा सोनभद्र के तत्वावधान में राबर्ट्सगंज, सोनभद्र में एक CME का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कैंसर के सुप्रसिद्ध सर्जन डॉ, मैनाक चकवती ने कैंसर की रोकथाम एवं उपचार पर विस्तृत जानकारी दी और पॉपुलर हॉस्पिटल वाराणसी में किए गए अनेक कैंसर ग्रसित मरीज के उपचार पर प्रमाण सहित चर्चा की एवं पॉपुलर हॉस्पिटल में उपलब्ध मरीजों की सुविधाओं के बारे में भी बताया। डॉ. अनुपमा सिंह जानी मानी गाइनकोलॉजिस्ट ने महिलाओं एवं बच्चों संबत सुविधाओं की चर्चा की और पॉपुलर प्रताप आईवीएफ की विस्तृत जानकारी दी। उन्हों. निःसंतानता पर विस्तृत जानकारी देते हुए ‘अब कोई गोद न रहेगी सूनी इस स्लोगन को चरितार्थ किया। डॉ. सैकत मजुमदार ने प्लास्टिक सर्जरी पर पॉपुलर में किए जा एक से बढ़कर एक जटिलतम सर्जरी का उदाहरण पेश किया जिसकी आज के समय में अति अश्यकता है। पॉपुलर हॉस्पिटल के जाने माने लैप्रास्कोपिक सर्जन डॉ. एके काशिक में रमन पॉपुलर ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स ने अपने व्याख्यान Why Popular ? में सोनभद्र नीमा की डिकल टीम को अपने ‘हेल्थ टॉक से मंत्रमुग्ध कर दिया और हमेशा से देश और समाज सेवा में अपनी उल्लेखनीय भूमिका निभाते हुए कहा कि आज पॉपुलर हॉस्पिटल पूर्वांचल ही नहीं बल्कि प्रदेश के कोने कोने में अपनी स्वास्थ्य सेवा को बढ़ाया है जिस सुविधा का लाभ सोनभद की जनता उठा रही है। इस चर्चा को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने पॉपुलर होंरिटल में आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित मशीनों के बारे में बताते हुए कहा कि अब ६५ पास की जगह रोटाएबलेशन व आईवएस तकनीक से एंजियोप्लास्टी संभव है, इडोस्कोपिक तिथि से स्पाइन सर्जरी, सी.आर.आर.टी. मशीन जिससे गंभीर से गंभीर मरीजों में डायलिसिस की सुविधा लेजर विधि से जनरल सर्जरी में प्रोक्टोलॉजी के ऑपरेशन जैसे पाइल्स, फिस्टुला, फिशर, पाइलोनाइडल साइनस के ऑपरेशन एवं लेजर विधि का उपयोग यूरोलोकन भी किया जा रहा है। प्रारंभ में डॉ. राकेश पाण्डेय अध्यक्ष नीमा, सोनभद्र ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया और डॉ. नीरज मिश्रा सेकेटरी नीमा सोनभद्र ने धन्यवाद के साथ सभा का साभार समापन किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.