New Ad

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहुची स्वास्थ्य विभाग की टीमें  जांच पड़ताल कर किया दवाइयों का वितरण 

0
कदौरा (जालौन) ब्लाक क्षेत्र के ग्राम इकौना,अभिरूवा पाली,गुलौली मुस्तक़िल, रायड दिवारा,पथरेहठा,हिमानपुरा, आदि गांव यमुना और बेतवा  के बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित थे अब बाढ़ का पानी उतरने के बाद वहाँ संक्रमित बीमारियों के संभावित खतरे को देखते हुए स्वास्थ विभाग ने कई टीमें बनाकर लगातार गांवों में केम्प लगाकर प्रभावित आम जन मानस की जांच कर दवाइयों का वितरण किया जा रहा है स्वास्थ विभाग की टीम के द्वारा इकौना पहुचकर वहाँ केम्प लगाकर 100 से अधिक लोगो की रक्त पट्टिकाएं बनाकर मलेरिया आदि रोगों की जांच पड़ताल कर उनको दवाइया वितरित की गई इसके अलावा  खुजली तथा गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगो को तुरन्त सी एच सी भेजकर उनका उपचार किया गया और मच्छरों से बचाव के लिए सभी को ओडोमास सहित अन्य दवाओं का वितरण किया गया तथा संक्रमण से बचाव के तरीकों को भी ग्रामीणों को बताया और साफ सफाई आदि का पालन करने के लिए कहा गया इस दौरान,डॉ अजय शर्मा ने बताया कि इकौना, गुलौली , अभिरूवा पाली, रायड दिवारा सहित अन्य कई गांवों का भ्रमण कर लोगो की स्लाइड बनाकर उनकी खून की जांच कर दवाइयों का वितरण किया गया है वही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डॉ अशोक कुमार सिंह का कहना है कि अभी तक बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के गांवों में करीब 1एक हजार से अधिक लोगो की जांच पड़ताल कर अधिक से अधिक लोगो को दवाइयां वितरित की जा रही है तथा पीने के पानी के लिए क्लोरीन की गोलियों का भी वितरण किया जा रहा है जिससे दूषित पानी से होने वाले संक्रमण को रोका जा सके और लोगो से साफ सफाई सहित अन्य संक्रमण के बचाव के तरीकों को भी बताया गया है इस दौरान,भीम प्रकाश, रमन सिंह , ए एन एम शशि प्रभा सहित आशा बहू भी सम्लित रही

Leave A Reply

Your email address will not be published.