बहराइच : आजादी का अमृत महोत्सव जनपद के समस्त ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य इकाईयों में स्वास्थ्य मेले के आयोजन के सम्बन्ध में बुधवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने नेाडल विभाग चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सहित अन्य विभागों को निर्देश दिया कि मेले के माध्यम से विभाग से सम्बन्धित सेवाओं को आमजन के लिए उपलब्ध कराते हुए विभागीय योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि 18 से 23 अप्रैल 2022 के मध्य आयोजित होने वाले मेले का मुख्य उद्देश्य यही है
कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से सम्बन्धित विभिन्न सेवाएं लैसे मातृ शिशु कल्याण, टीकाकरण, परिवार नियोजन, संचारी एवं गैर संचारी रोगों से सम्बन्धित सेवाएं आमजन को पहुचाना, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत, जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान भारत कार्ड का बनाना, मेलों में उपस्थित लोगों के लिए डिजिटल स्वास्थ्य आईडी कार्ड बनाना, स्वस्थ रहने के लिए उच्चतम स्वास्थ्य एवं उचित व्यवहार अपनाने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार तथा रोगों की शीघ्र पहचान हेतु स्क्रीनिंग परीक्षण औषधि एवं जांच सुविधा के साथ आवश्यकतानुसार सम्बन्धित
विशेषज्ञ से टेली कंसलटेंसी की सुविधा प्रदान करने के साथ-साथ अन्य सम्बन्धित विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करना है।जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने स्वास्थ्य मेले के सफल आयोजन हेतु स्वास्थ्य, फूड सेफ्टी, युवा कार्यक्रम एवं खेल, आयुष, शिक्षा, सूचना, महिला एवं बाल विकास, ग्रामीण एवं शहरी विकास, दिव्यांगजन सशक्तिकरण सहित अन्य विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि बेहतर समन्वय के साथ विभाग से सम्बन्धित सेवाओं तथा योजनाओं की जानकारी आमजन को उपलब्ध करायी जाये ताकि अधिक से अधिक ज़रूरतमन्द लोग केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का भरपूर लाभ प्राप्त कर सकें।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह ने बताया कि 18 से 23 अप्रैल 2022 के मध्य ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य इकाईयों में आयोजित होने वाले स्वास्थ्य मेले के रोस्टर का निर्धारण कर दिया गया है। श्री सिंह ने बताया कि 18 अप्रैल 2022 को सी.एच.सी. नानपारा, 19 को सी.एच.सी. रिसिया, शिवपुर व नवाबगंज (चर्दा), 20 को सी.एच.सी. फखरपुर, चित्तौरा व तेजवापुर, 21 को सी.एच.सी. मोतीपुर, 22 को सी.एच.सी. महसी, हुज़ूरपुर व जरवल तथा 23 अप्रैल 2022 को सी.एच.सी. कैसरगंज, पयागपुर तथा विशेश्वरगंज में आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित होने वाले स्वास्थ्य मेले में आमजनमानस को चिकित्सकीय जॉच एवं उपचार की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। डॉ. सिंह ने बताया कि मेले में मा. जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है।