लखनऊ : उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस मद्देनजर वैक्सीनेशन का दौर भी जारी है। ऐसे में आम जनता के साथ साथ तमाम मंत्री व अधिकारी भी वैक्सीनेशन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। इसी कड़ी में आज उत्तर प्रदेश के स्वास्थ मंत्री जय प्रताप सिंह ने आज डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल हॉस्पिटल पहुंच कर कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज़ ली। इस दौरान उन्होंने सभी से अपील की कि वैक्सीनेशन के इस महा अभियान में ऍम योगदान दें और कोरोना वैक्सीन लगवाएं। ये सुरक्षित है और इससे आप खुद को खुद के परिवार को और समाज को बचाने में योगदान देंगे।