New Ad

फतेहपुर से दिल दहला देने वाला ट्रिपल मर्डर केस!

0 20

फतेहपुर से दिल दहला देने वाला ट्रिपल मर्डर केस!

लखनऊ:मामूली विवाद में गोलीकांड,एक ही परिवार के 3 लोगो की बेरहमी से हत्या। फतेहपुर जिले के हथगांव थाना क्षेत्र के अखरी गांव में मंगलवार को उस वक़्त सनसनी फैल गई! जब एक मामूली साइड के विवाद में 3 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई! इस दिल दहला देने वाली वारदात में एक ही परिवार के 3 लोगों की जान चली गई! गांव में तनाव का माहौल है मौके पर पुलिस अधीक्षक सहित भारी पुलिस बल तैनात है!मृतकों की पहचान इस प्रकार हुई है! पप्पू पुत्र लाल बहादुर,पिंकू पुत्र लाल बहादुर,अभय प्रताप सिंह पुत्र लाल बहादुर!!

Leave A Reply

Your email address will not be published.