New Ad

लखनऊ में धूल भरी आंधी के बाद हुई जम कर बारिश

0

यूपी में भीषण बारिश का अलर्ट

लखनऊ : यूपी में भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने सोमवार के लिए जारी किया है। राजधानी लखनऊ में दोपहर 12 बजे धूल भरी तेज आंधी चली । उसके बाद काफी तेज बारिश हुई जिसके बाद तापमान में काफी गिरावट हो गई राजधानी का तापमान 24 डिग्री तक लुढ़क गया । बिजली की गरज-चमक के साथ गाजियाबाद, मेरठ, बुलंदशहर, नोएडा, संभल, बिजनौर और अमरोहा में बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे तक ऐसा ही मौसम प्रदेश में बना रहेगा।

फिलहाल गर्मी से राहत, प्री मानसून की दस्तक

उत्तर प्रदेश के 24 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी करते हुए यह संभावना जताई गई है कि अगले 24 घंटे तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। पूर्वांचल के जिलों में भी 40 से 50 किलोमीटर की घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग के निदेशक ने बताया कि यह मानसून की दस्तक है।

24 मई तक इन जिलों में रेड अलर्ट जारी

मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता बताते हैं कि सोमवार और मंगलवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। करीब 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। प्रदेश के पूर्वांचल और पश्चिम के क्षेत्रों में बारिश होगी। बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर और हरदोई में रेड अलर्ट जारी किया गया है।

इसके अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल और बदायूं में भी रेड अलर्ट जारी किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.