New Ad

 हेमंत सरकार बड़ा ऐलान, लाभुकों को मिलेंगे 2500 रुपये

0 38

झारखंड;  में मुख्यमंत्री मंईंयां सम्मान योजना का लाभ जल्द मिलने जा रहा है. आगामी 28 दिसंबर को लाभुक 2500 रुपए राशि महिलाओं के खाते में भेजी जाएगी. 28 दिसंबर को CM हेमंत सोरेन राज्य के 55 लाख से ज्यादा महिला लाभुकों के खाते में 2500 रुपए सम्मान राशि की पहली किस्त का शुभारंभ करेंगे. जानकारी के अनुसार अब हर महीने यही क्रम रहेगा और 28 तारीख को 2500 रुपये महिलाओं के खाते में आ जाएंगे. दरअसल, बीते 28 नवंबर को हेमंत सोरेन की नई सरकार ने शपथ ग्रहण किया था. 28 दिसंबर को राज्य की हेमंत सोरेन सरकार पार्ट 2 का एक माह पूरा हो रहा है. 28 नवंबर को रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ की थी. विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले हेमंत सोरेन कैबिनेट ने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि 1000 रुपए प्रति माह से बढ़ा कर 2500 रुपए करने के प्रस्ताव पर मुहर लगाया था

कार्यक्रम के लिए हर एक जिले से आने वाली महिला लाभुकों के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया गया है. 28 दिसंबर का दिन तय होने के साथ ही महिला सम्मान की राशि मिलने का इंतजार कर रही महिलाओं के अंदर खुशी देखी जा रही है. आपको बता दें की कई ऐसे परिवार भी हैं जिनको इस योजना से प्रति माह 5 से 10 हजार रुपए तक आसानी से राशि मिल जाएगी विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले हेमंत सोरेन कैबिनेट ने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि 1000 रुपए प्रति माह से बढ़ा कर 2500 रुपए करने के प्रस्ताव पर मुहर लगाया था. उस प्रस्ताव में दिसंबर माह से महिलाओं को 2500 रुपए सम्मान राशि देने की बात कही गई थी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.