New Ad

महामहिम राज्यपाल ने उत्तर प्रदेश में महिलाओं की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए राज्य महिला आयोग में 4 नए सदस्य नामित किए

0

उत्तर प्रदेश  : राज्य महिला आयोग महिलाओं की समस्याओं के त्वरित गति से समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में महिलाओं को सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार लगातार महिला आयोग को मजबूती देने में लगी हुई है। महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 27 अक्टूबर को 4 नए सदस्यों को यूपी राज्य महिला आयोग की सदस्य सूची में नामित किया है। महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने फर्रुखाबाद, लखनऊ, महराजगंज और कानपुर में नए सदस्यों को नामित किया है

4 नए सदस्य नामित करने का शासनादेश

महामहिम राज्यपाल  आनंदीबेन पटेल ने उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग को 4 नए सदस्य दिए हैं उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग में जो 4 सदस्य नामित की गई हैं, उनमें फर्रुखाबाद जिले से श्रीमती मिथिलेश अग्रवाल, लखनऊ जिले से श्रीमती अंजू प्रजापति, महराजगंज से श्रीमती अर्चना चन्द्र व कानपुर से  रंजना शुक्ला हैं। अपर मुख्य सचिव एस राधा चौहान ने इन सभी सदस्यों को नामित करने का आदेश जारी किया है आदेश में साफ तौर से लिखा गया है कि उत्तरप्रदेश राज्य महिला आयोग में इन सभी सदस्यों के पद ग्रहण करने की तिथि से 1 वर्ष की अवधि के लिए अथवा राज्य सरकार के प्रसाद पर्यन्त पद धारण करेंगे।।

Leave A Reply

Your email address will not be published.