New Ad

जिले के तीन अलग अलग क्षेत्रों में बनेंगी हाईटेक नर्सरी

जिला पंचायत की बैठक में प्रस्ताव पास

0

हरदोई।जिला पंचायत हरदोई की बैठक पूर्व निर्धारित एजेण्डा के अनुसार अध्यक्ष जिला पंचायत प्रेमावती पी०के० वर्मा की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक का संचालन अपर मुख्य अधिकारी स्वाति जैन द्वारा किया गया।बैठक में मुख्य रूप से सदस्य विधान परिषद् अशोक अग्रवाल सहित विभिन्न मैं सदस्यगण व ब्लाक प्रमुख एवं श्रीमती वन्दना त्रिवेदी अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व व श्रीमती आकांक्षा राना मुख्य विकास अधिकारी तथा अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में जिला पंचायत हरदोई की पंचम राज्य वित्त / 15वाँ (टाईड / अनटाईड) के अन्तर्गत उपलब्ध धनराशि के सापेक्ष कराये जाने वाले कार्यों की पूरक कार्ययोजना को सदन द्वारा सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया। इसके अतिरिक्त जिला पंचायत का पुनरीक्षित आय व्ययक वर्ष 2022-23 एवं मूल आय व्ययक वर्ष 2023-24 एवं जिला पंचायत के सम्पत्ति एवं विभव कर प्रस्तावना सूची वर्ष 2022-23 को सदन द्वारा सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया। जनपद के ग्रामीण क्षेत्रान्तर्गत बनने वाले सभी प्रकार के भवनों के नक्शे एवं निर्माण उपविधि एवं समस्त प्रकार के खाद्य पदार्थ, दुकानों. व्यवसायओं को विनियमित एवं नियंत्रित करने हेतु उपविधि सर्वसम्मति से स्वीकार की गयी जनपद के राजकीय प्रक्षेत्र थमरवा विकास खण्ड हरियावां में हाईटेक नर्सरी एवं कृषि विज्ञान केन्द्र बावन रोड हरदोई में हाईटेक नर्सरी स्थापना एवं निर्माण कार्य को सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया मनरेगा योजनान्तर्गत वर्ष 2023-24 श्रम बजट एवं अन्य विभिन्न विषयों पर सदन द्वारा सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गयी। सदन में उपस्थित सदस्यगणों द्वारा बिजली शिक्षा एवं पेयजल आदि अन्य विषयों पर विस्तृत चर्चा की गयी।अन्त में अध्यक्ष द्वारा बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, सदस्यगणों एवं अधिकारियों से आपसी समन्वय व तालमेल से जनपद के चहुँमुखी विकास हेतु अपना सर्वांगीण सहयोग प्रदान करने के अनुरोध के साथ सभी का आभार व्यक्त करते हुये बैठक समाप्ति की घोषणा की गयी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.