New Ad

पुलिस के उदासीनता के कारण हुई पत्रकार सहित परिवार वालो पर हुआ जानलेवा हमला

0


पत्रकार :- प्रमोद पाण्डेय

गोंडा /अगर पुलिस मौके पर कार्यवाही की होती तो आज सर फटने तथा हाथ टूटने से लोग बच जाते पुलिस त्यौहार का इंतजार करती रही उधर घटना घटित हो गई फिर भी पुलिस सो रही घड़ियाली नींद में
बताते चलें की जनपद गोंडा के थाना कोतवाली देहात अंतर्गत रामनगर तरहर चौकी क्षेत्र अंतर्गत मधईपुर गांव की है जहां कल दिनांक 3 नवंबर को दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी जिसकी सूचना पीड़ित पत्रकार प्रमोद पांडे पुत्र राजेंद्र पांडे द्वारा CO सदर व कोतवाल को दी थी चौकी इंचार्ज द्वारा वहीं पर मामले को रफा-दफा करते हुए त्यौहार के बाद आने को कहा कि घर जाओ जो कुछ होगा हम देख लेंगे परंतु पीड़ित ने बताया कि रास्ते में लोग बैठे हैं मेरे साथ कोई घटना घटित हो सकती है परंतु स्थानीय पुलिस ने नजरअंदाज करते हुए घर को भेज दिया कहां की त्यौहार के बाद आना दूसरे दिन सुबह पीड़ित का भाई दूध लेने जा रहा था की विपक्षी के लोगों ने जान से मारने के लिये पीटना शुरू कर दिया पीड़ित ने बताया कि जब हम लोगों को पता चला जब पहुंचे तो लोगो ने लाठी डंडा लोहे की राड तथा धार दार हथियार से हमला कर दिए जिससे प्रमोद पांडे,विशाल पांडे,तथा अजय पांडे का सर फट गया है तथा प्रमोद पांडे का हाथ भी फक्चर हो गया है जिसको कोतवाल देहात ने देखना उचित नहीं समझा जब पत्रकार समाज कल्याण समित के पदाधिकारियों ने जिला अधिकारी को अवगत कराया जिसके बाद जाकर पीड़ित का मेडिकल तथा अभियोग पंजीकृत हो सका

Leave A Reply

Your email address will not be published.