New Ad

एनसीएल में 16 से 30 जून तक मनाया जाएगा स्वच्छता पखवाड़ा

0

सोनभद्र : एनसीएल में गुरुवार से माननीय कोयला मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशन में 7वें स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ किया जाएगा । यह पखवाड़ा दिनांक 16 जून से 30 जून 2022 तक आयोजित किया जा रहा है | इस पखवाड़े के दौरान माननीय कोयला मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा निर्धारित स्वच्छता संबंधी गतिविधियों के साथ ही कंपनी स्तर पर भी अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है |

स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत एनसीएल की सभी परियोजनाओं में स्वच्छता की शपथ के साथ की जाएगी | इसके साथ ही आवासीय परिसर की सड़कों, सड़क किनारे की नालियों, पार्कों, क्लब, व अन्य स्थानों की सफाई व सौंदर्यीकरण, कार्यस्थलों की व्यापक स्वच्छता, कैंटीन, रेस्ट शेल्टर, कार्यशालाओं, क्रेच इत्यादि की नियमित सफाई, चिकित्सालयों व विद्यालयों की व्यापक स्वच्छता, स्वच्छ पेय जल का प्रबंध, वृक्षारोपण तथा श्रमदान जैसी अनेक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा | कॉलोनी को प्लास्टिक मुक्त रखने, खुले में शौच व पान गुटखा थूकने पर प्रतिबंध, कार्यालय, विद्यालय व चिकित्सालयों में सैनिटरी वेंडिंग मशीन की स्थापना, अपशिष्ट प्रबंधन, बरसात के पानी का समुचित एकत्रीकरण, चुने हुए स्थानों का सौंदर्यीकरण जैसे कार्य भी प्रमुखता से किए जाएँगे |

स्वच्छता पखवाड़े में कर्मियों, उनके परिजनों व आस पास के लोगों को इस मुहिम से जोड़ने एवं जागरूक करने के लिए विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता संबंधी विषयों पर साइनबोर्ड, होर्डिंग व बैनर इत्यादि लगाये जाएंगे | इसके साथ ही आस-पास के गांव/बाजारों में स्वच्छता संबंधी विषयों पर रैलियां, नुक्कड़ नाटक, स्वच्छता रथ, चौपाल, सामाजिक संवाद, सामुदायिक नृत्य आदि का आयोजन कर मुखिम का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाएगा स्वच्छता मुहिम की सफलता के लिए “स्वच्छता दूत”, स्वच्छता आइडल, स्वच्छता चैंपियन, स्वच्छता इन्फ़्लुएन्सर की नियुक्ति भी की जाएगी जो आवासीय परिसर में स्वच्छता संबंधी गतिविधियों की देखरेख करेंगे और मुहिम को गति देंगे

 

पखवाड़े के अंत में सभी मानकों पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली परियोजनाओं व कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा गौरतलब है कि एनसीएल वर्ष में दो बार स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन करती है | इसके साथ ही स्वच्छता ऑडिट के माध्यम से कार्यस्थलों, आवासीय परिसर व अन्य कल्याण सुविधाओं का निरीक्षण किया जाता है जिससे कंपनी को कार्य करने व रहने के लिए एक बेहतर स्थान बनाया जा सके |

Leave A Reply

Your email address will not be published.