New Ad

उत्तर प्रदेश में कोई व्यक्ति सरेआम अपराध करे, इसे सरकार स्वीकार नहीं कर सकती है : सीएम योगी

0

लखनऊ : यूपी के विधानमंडल के बजट सत्र में 18वीं विधानसभा की पहली कार्यवाही में सूबे में कानून व्यवस्था सुधारने के लिए अपनी सरकार की योजना को सीएम योगी आदित्यनाथ ने सदन में सभी के सामने रखा। उन्होंने इस दौरान साफ कहा कि अब उत्तर प्रदेश में कोई व्यक्ति सरेआम अपराध करे, इसे सरकार स्वीकार नहीं कर सकती है।सीएम योगी आदित्यनाथ इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में अब तो लड़कों से गलती नहीं होती है। नेता प्रतिपक्ष भी जानते हैं कि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई होती है और आज प्रदेश में कोई अपराधी बख्शा नहीं जाता है। बीते पांच वर्ष में कोई दंगा नहीं हुआ है, कहीं कोई कर्फ्यू नहीं लगा।

नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव के प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सूबे में अपराध किसी प्रकार का हो, वह अक्षम्य है। खासतौर पर महिला संबंधी अपराध के मुद्दे पर हमारी सरकारी पूरी गंभीरता के साथ सभी अपराधियों के खिलाफ कठोरतापूर्वक कार्रवाई कर रही है। यहां पर अब सरेआम कोई अपराध करे, यह तो सरकार को स्वीकार ही नहीं है। प्रदेश की कानून व्यवस्था देश में नजीर बनी हुई है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अपराध किसी प्रकार का हो, वह अक्षम्य है। खासकर महिला संबंधी अपराध, इसे लेकर सरकार पूरी तरह संवेदनशील है। अपराधियों के खिलाफ कठोरता पूर्वक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, यहां अपराधियों के बारे में यह नहीं कहा जाता कि लड़के हैं गलती हो जाती है। अगर अपराधी है तो जीरो टालरेंस की नीति के साथ कार्रवाई होती है। नेता प्रतिपक्ष ने भी स्वीकार किया है कि कार्रवाई होती है। सपा हर उस अपराधी का समर्थन करते हैं, जो उत्तर प्रदेश में अराजकता के पर्याय थे। गुंडागर्दी जिनका पेशा था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.