New Ad

ज़िंदगी,एक सफर है सुहाना में किया गया जागरूक

0

हरदोई।सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय द्बारा प्रायोजित कार्यक्रम

यातायात नियम और कोविड-19 को लेकर जागरूक किया गया।

हरदोई : जान है तो जहान है,नशे की हालत में सफर न करें,यातायात नियमों का ध्यान रखे,ज़िन्दगी एक सफर है सुहाना,यहां कब क्या हो किसने जाना।लखनऊ की अभिनव ग्राम्य विकास संस्थान ने सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्बारा प्रायोजित सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम के तहत लोगो को जागरूक किया गया।

कार्यक्रम के तहत उप संभागीय परिवहन कार्यालय में सड़क सुरक्षा और कोविड-19 के दिशा-निर्देशो का अनुपालन करते हुए कनोपी लगाकर आयोजन किया गया।सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी दीपक कुमार शाह ने जनमानस को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। ज़िन्दगी अनमोल है,इसका मोल पहचानो।ज़िन्दग़ी के सफर को और हसीन बनाए।इसके लिए नशे की हालत में गाड़ी न चलाए,हेलमेट का प्रयोग करें,मोबाइल का प्रयोग न करें,चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट ज़रूर लगाए।कार्यक्रम के कोआर्डिनेटर इकराम बेग ने सड़क सुरक्षा को लेकर लोगो को शपथ दिलाते हुए यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया।सड़क सुरक्षा के नियम और कोविड-19 कि बचाव करने वाले पंपलेट ,स्टीकर व मास्क बांटे।कार्क्रम में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी  शाह के अलावा विकास कुमार यादव,मोहम्मद  समी अंसारी,इरशाद अहमद व पत्रकार बंधु शामिल रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.