New Ad

वैक्सीन महाभियान को इवेंट बनाने से बचें मोदी, राष्ट्रीय अभियान का बनाये रखा जाए स्वरूप : प्रमोद तिवारी

0

 

प्रतापगढ़  : कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य प्रमोद तिवारी ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण कार्यक्रम को विशुद्ध राष्ट्रीय अभियान के रूप में संचालित किए जाने पर जोर दिया है। प्रमोद तिवारी ने प्रधानमंत्री से कहा है कि वह वैज्ञानिकों की मेहनत से लाये गए टीकों के लिए खुद का इवेंट बनाने से बचें ताकि देश इस महाभियान को लेकर वैज्ञानिक अथवा चिकित्सकीय अभियान की मजबूती हासिल कर सके।

रविवार को जारी बयान में कोविड टीकाकरण को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री तथा सोवियत रूस के राष्ट्राध्यक्ष पुतिन सहित दुनिया के लगभग नेताओं सार्वजनिक रूप से टीका लगवाये जाने को  लेकर सवाल उठाया कि देश के जिम्मेदार नेता लोग एक तरफ तो वैक्सीन की प्रशंसा कर रहे हैं दूसरी तरफ सार्वजनिक रूप से टीका क्यों नहीं लगवा रहे हैं

प्रमोद तिवारी ने कहा कि जिम्मेदार नेताओं को भी दुनिया के अन्य नेताओं का अनुसरण करते हुए जनता की विश्वसनीयता बनाये रखने के लिए वैक्सीन लगवाना चाहिए,प्रमोद तिवारी ने कोरोना महामारी को लेकर केन्द्र सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि पहले ही यह सरकार विश्व स्वास्थ्य संगठन की चेतावनियों के बावजूद समय रहते अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध नहीं लगा सकी और देश पर अव्यवहारिक लॉकडाउन थोपा ऐसे में जबकि कोरोना का प्रधानमंत्री जरूरतमंदों को आर्थिक पैकेज न देकर ब्लंडर भूल कर चुके हैं तो अब उन्हें वैक्सीन को लेकर राजनीतिक इवेंट से हर हाल में बचना चाहिए बकौल प्रमोद तिवारी  अमेरिकी राष्ट्रपति बिडेन ने सत्ता संभालने के कुछ दिन पहले ही अपने देश को कोरोना के चलते विशेष आर्थिक पैकेज का ऐलान कर मोदी सरकार को भी पैकेज के नाम पर गढ़े  गए कुतर्कों को साफ आइना दिखा दिया है।

प्रमोद तिवारी ने देश के आम लोगों से वैक्सीन महाभियान को सफल बनाने की अपील करते हुए भारतीय वैज्ञानिकों, चिकित्सकों और कोरोना योद्धाओं के समर्पण को सराहा है। वहीं कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य प्रमोद तिवारी ने 52दिनों से दिल्ली की सीमा पर आंदोलनरत किसानों की मांगों को बिना कारण ठुकराये जाने पर चिंता भी जतायी है।

प्रमोद तिवारी ने कड़कड़ाती ठंड में किसानों के आंदोलन को खत्म कराए जाने के लिए सरकार से अपनी जिद और हठधर्मिता तथा तानाशाही का रवैया छोड़े जाने को लेकर आगाह भी किया है, मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल के हवाले से विज्ञप्ति में प्रमोद तिवारी ने केंद्र सरकार से देश हित मे किसानों की मांगों को फौरन स्वीकार कर लें तथा कोरोना वैक्सीन अभियान को राष्ट्रीय अभियान की तरह चेचक, हैजा और पोलियो जैसी महामारी को दूर करने के लिए लायी गई वैक्सीन के विशुद्ध राष्ट्रीय अभियान का अनुसरण करने की भी मांग की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.