New Ad

क्रीड़ास्थल पर अवैध कब्जे का मामला मुख्यमंत्री के पास पहुंचा

0

हरदोई : जिले के टोडरपुर के क्रीड़ास्थल पर अवैध कब्जेदारी का मामला शेष तक पहुंच गया है।जिसे लेकर तहसीलदार और एसडीएम पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है।मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन व जिलाधिकारी हरदोई के आदेशों का पालन नहीं हो रहा है।शाहाबाद/हरदोई। तहसील के गांव टोडरपुर गांव में क्रीड़ास्थल पर किये गए अवैध निर्माण को लेकर गांव के तमाम लोंगों ने डीएम सहित मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र देते हुये तहसीलदार और एसडीएम पर क्रीड़ास्थल को खाली न कराने का आरोप लगाया है।विदित हो कि तहसील के राजस्व ग्राम टोडरपुर की गाटा संख्या 516/1,425 हेक्टेयर भूमि जो सरकारी अभिलेखों में क्रीडा स्थल के नाम से दर्ज है जिस पर गांव के ही अजय पाल, संतराम,राजकुमार, राजेंद्र आदि ने अपने आवास आदि गैरकानूनी तरीके से बना लिये हैं।गांव वालों का आरोप है कि उक्त क्रीड़ा स्थल पर दबंगों ने आवास निर्माण कर लिया है।जो किसी न किसी रूप से तहसील प्रशासन की इमानदारी पर सीधे सवाल खड़ा कर रहा है।जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी द्वारा अवैध से कब्जा की गईभूमि,तालाब,चकरोड,

खेल के मैदान एवं अन्य सरकारी भूमि को अवैध कब्जा धारकों से मुक्त कराने और कठोर कार्यवाही का मातहतों को निर्देश दिया गया था।परंतु प्रशासन सीएम के आदेशों को भी ठेंगा दिखाते हुए उक्त क्रीड़ा स्थल को खाली कराने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है।गांव वालों ने उक्त भूखंड पर तत्काल कब्जा हटवाने और अवैध निर्माण को रोके जाने के लिए तहसील प्रशासन को कई बार शिकायत दर्ज कराई परंतु तहसील प्रशासन की ओर से कोई कार्यवाही नही की गई।जबकि मुख्यमंत्री के आदेश के अनुपालन में क्रीड़ास्थल को अवैध कब्जा मुक्त करना चाहिये था। गांव के लोंगों ने डीएम सहित प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं राजस्व परिषद को दिए गए प्रार्थना पत्र में क्रीड़ा स्थल पर बने आवासों को खाली कराने हेतु तथा तहसील के भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए छात्र हित में कार्यवाही की मांग की है। क्योंकि 1 वर्ष से अधिक बीत जाने के बाद भी अब तक तहसील का कोई भी अधिकारी मौके की जांच करने नहीं आया ।आखिर क्यों?

Leave A Reply

Your email address will not be published.