New Ad

लखनऊ के चिनहट इलाके में हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, उज्बेकिस्तान की 2 लड़कियां समेत 8 अन्य गिरफ्तार

0 211

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चिनहट इलाके में पुलिस ने एक हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस के मुताबिक इस रैकेट में उज्बेकिस्तान के 2 और दो दिल्ली की लड़कियां गिरफ्तार की गई हैं। इस रैकेट का सरगना समेत 6 पुरुषों को भी मौके से दबोचा गया है। बताया जा रहा है कि चिनहट के एक लग्जरी होटल में देह व्यापार का धंधा चल रहा था चिनहट पुलिस और एडीसीपी ईस्ट की क्राइम ब्रांच ने इस हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा किया है छापेमारी के दौरान होटल परिसर में हड़कंप मच गया पुलिस होटल के मालिक और मैनेजर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

पुलिस के अनुसार वेबसाइट की मदद से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह सेक्स रैकेट चल रहा था पुलिस की सायबर सेल वेबसाइट हैंडल करने वाले आईटी एक्सपर्ट की तलाश कर रही है।पुलिस ने बताया कि ग्राहक साइट के माध्यम से उनसे संपर्क करते थे इसके बाद वह लड़कियों की तस्वीरें और रेट ग्राहकों को व्हाट्सएप पर भेज देते थे।ग्राहक की सहमति और उसकी पसंद की लड़की को ग्राहक के बताए पते पर भेज दिया जाता था।पुलिस सूत्र बताते हैं कि सरगना के संपर्क में यूपी समेत अन्य प्रदेशों की लड़कियां हैं।पकड़ी गई उज्बेकिस्तान और दिल्ली की लड़कियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.