New Ad

कृषि बिल के खिलाफ किसानों का जबरदस्त हल्ला बोल, अयोध्या-लखनऊ हाइवे जाम

0 145
Audio Player

लखनऊ : कृषि बिल के खिलाफ आज देश भर तमाम विपक्षी पार्टियों के साथ भारतीय किसान यूनियन के देशव्यापी बंद का असर देखने को मिल रहा है। किसानों के ‘ भारत बंद’ की बहुत व्यापक शुरूआत हो चुकी है। पंजाब,हरियाणा, नयी दिल्ली, उत्तर प्रदेश व बिहार समते देश के तमाम राज्यों में किसान मोदी सरकार के कृषि बिल को लेकर सड़कों पर उतर आए हैं।

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी कृषि बिल के खिलाफ बड़ी संख्या मे किसानों का हल्लाबोल है। आज लखनऊ से सटे बाराबंकी के साथ ही बागपत व मिर्जापुर में किसान जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं।। इस दौरान नेशनल हाइवे पर पराली जलाकर आगजनी का प्रयास भी किया गया है। कई जगह पर सड़क जाम करने के साथ किसान प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों ने अयोध्या-लखनऊ हाई-वे जाम कर दिया है

सैकड़ों की संख्या में आंदोलित किसानों ने अयोध्या-लखनऊ हाइवे जाम कर दिया है। इस दौरान किसान आन्दोलन में राहगीरों का लम्बा जाम लग गया। हाइवे के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी लाइनें लग गईं। किसानों के हंगामे को लेकर प्रशासन के हाथ-पांव फूल रहे है। बता दें किसान कृषि बिल पारित होने के बाद से ही आंदोलन और चक्का जाम को लेकर प्रशासन को चेतावनी दे रहे थे। आंदोलित किसानों ने मोदी सरकार को अल्टीमेटम देते हुए ऐलान कर दिया कि जब तक ये किसान विरोधी सरकार तीनों विधेयक वापस नहीं लेगी तब तक लड़ाई जारी रहेगी

बता दें, कृषि बिल के विरोध में आज किसानों का देशव्यापी बंद है। इसमें 31 संगठन शामिल हो रहे हैं। किसान संगठनों को कांग्रेस, आरजेडी, समाजवादी पार्टी, अकाली दल, आप, टीएमसी समेत कई पाॢटयों का साथ भी मिला है। इसी के साथ यूपी के कई इलाकों जैसे सीतापुर, उन्नाव, महोबा, चंदौली ,पीलीभीत, मिर्जापुर, में किसान बिल के विरोध में भारत बंद के दौरान जगह-जगह चक्का जाम किया गया

किसान बिल के विरोध में कई संगठन भी मैदान में उतरे हैं। इस जाम की सूचना पाकर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। वहां पर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रयागराज में कृषि बिल के विरोध में किसानों ने धरना दिया। प्रयागराज में बड़ी संख्या में किसान कानपुर हाइवे पर धरने पर बैठे है। यहां पर भाकियू के बैनर तले किसान का आंदोलन चल रहा है। यहां पर किसानों के धरने से ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई है। यहां पर वन-वे ट्रैफिक से वाहनों को निकाला जा रहा है। यहां मौके पर खुल्दाबाद व धूमनगंज पुलिस हाईअलर्ट पर है

Leave A Reply

Your email address will not be published.