लखनऊ : राजधानी के हजरतगंज चौराहे पर चेकिंग के दौरान स्कूटी सवार युवक युवती को रोकना पुलिस को भारी पड़ गया, स्कूटी चला रहे युवक से गाड़ी का कागज मागने पर युवक और युवती पुलिस से भिड़ गए, और युवती हाई वोल्टेज ड्रामा करने लगी।
चौराहे पर युवक और युवती द्वारा हाई वोल्टेज करने के बाद महिला पुलिस को बुलाया गया। महिला थाना इंस्पेक्टर के अनुसार चौक निवासी सत्यांश मिश्रा नामक युवक ने हजरतगंज में ट्रैफिक नियम को तोड़ते हुए गाड़ी निकाल रहा था जिसपर पुलिस ने युवक को रोककर स्कूटी का कागज दिखाने को बोला इस पर युवती पर भड़क गई और ड्रामा करने लगी।
युवक युवती द्वारा स्कूटी का कोई भी कागज न उपलब्ध कराये जाने पर हजरतगंज पुलिस ने स्कूटी को सीज कर थाने भेज दिया। वही इस पूरे मामले में ट्रैफिक डीसीपी ने ट्रैफिक पुलिस से भी स्पष्टिकरण मांगा है