
बिजली विभाग के अवर अभियंता नमो नारायण की दबंगई, उपभोक्ता पर जानलेवा हमला
लखनऊ:बिजली विभाग के अवर अभियंता नमो नारायण की दबंगई, उपभोक्ता पर जानलेवा हमला! पावर हाउस में उपभोक्ता को कमरे में बंद कर बेरहमी से पीटा, सिर पर तमंचा रखकर दी धमकी,लोहे की रॉड से हमला, रिश्तेदार को बहाने से बाहर भेजकर की मारपीट।
अवर अभियंता नमो नारायण ने सीसीटीवी कैमरे बंद कर रची साजिश, उपभोक्ता ने दर्ज कराई शिकायत,उपभोक्ता मनु मिश्रा का आरोप- गले में तार बांधकर मारने की कोशिश, 14-15 स्टाफ ने मिलकर की पिटाई,दुकान के कमर्शियल मीटर के लिए कई दिनों से चक्कर लगा रहा था उपभोक्ता, मांगने पर JE भड़क उठा,मनु मिश्रा का सनसनीखेज आरोप- JE नमो नारायण ने मेरे ऊपर पेशाब करने की कोशिश की,JE नमो नारायण की दबंगई पर बड़ा खुलासा, पहले भी कर चुका है मारपीट,उपभोक्ता पर जानलेवा हमले के बाद बिजली विभाग में हड़कंप, JE पर हो सकती है कड़ी कार्रवाई,गोमती नगर विस्तार थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिनहट डिवीजन के सेक्टर-05 पावर हाउस का मामला।