बाराबंकी। हिन्दी भाषा पूर्णतयः वैज्ञानिक है, क्योंकि इसमें जो लिखा जाता है वही पढ़ा जाता है, जबकि अन्य भाषाओं में अधिकांशतः ऐसा नहीं है।
यह बात आज हिन्दी दिवस के अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, राधेश्याम द्वारा व्यक्त किये गये। राजकीय इण्टर कालेज, बाराबंकी में इस अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें हिन्दी भाषा पर परिचर्चा आयोजित की गयी। इसमें प्रधानाचार्य सहित कई शिक्षक, शिक्षिकाओं द्वारा हिन्दी व उसकी वैज्ञानिकता के बारे में प्रमाणिक तथ्य दिये गए। इस अवसर पर कुछ छात्रों द्वारा भी हिन्दी पर विचार व्यवक्त किये गये। कार्यक्रम में अंजना देवी, अरविन्द प्रकाश त्रिपाठी, राम सुरेश यादव, बीपी निगम, सुशील कुमार द्विवेदी, राम अधार भारती सहित अन्य शिक्षक, शिक्षिकायें मौजूद रहे। संचालन विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक परशुराम पाल ने किया।