New Ad

प्रतिभावान विद्यार्थियों को हिन्दू जागरण मंच करेगा सम्मानित।

0 38

उन्नाव : हिन्दू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री एवं प्रभारी विमल द्विवेदी ने प्रेस वार्ता आयोजित कर 30 सितंबर को मानस जागरण मंच  के बैनर तले होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में जानकारी दी।उन्होंने बताया कि रामचरितमानस सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता विद्यालय स्तर पर आयोजित कराई गई थी जिसके प्रश्न-पत्र मंच द्वारा निःशुल्क उपलब्ध कराये गए थे, जिसमें नगर के 50 से अधिक विद्यालयों द्वारा 3 मेधावी छात्र/छात्राओं को प्रश्न मंच हेतु 30 सितम्बर के कार्यक्रम में भेजा जाएगा साथ ही समस्त विद्यालयों द्वारा रामचरित मानस सस्वर पाठ, गीता पाठ, लोक गीत/राष्ट्रभक्ति गीत,संगीत विद्या की प्रस्तुति ,अन्य कोई प्रतिभा विशेष आदि वर्गों में अपनी भागीदारी करेंगे। जिसमें सभी मेधावी विद्यार्थियों व सभी विद्यालयों को मंच द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

उक्त कार्यक्रम का उद्देश्य पूछने पर विमल द्विवेदी ने कहा भारतीय संस्कृति हजारों वर्षों से सैन्य व सांस्कृतिक हमलों को झेल रही है।हमारी वर्तमान पीढ़ी भारतीय संस्कृति की जड़ो से पुनः जुड़े व अपने महान पूर्वजो व उनके उच्च आदर्शों से परिचित हो सके, यही कार्यक्रम का उद्देश्य है। इसके  लिए बच्चो में तुलनात्मक ज्ञान हमें विकसित करना होगा जिससे वो जान सकें कि हजार दो हजार वर्ष पूर्व उत्पन्न हुए मत पंथों से अधिक ऊंची और समावेशी अविरल हमारी भारतीय संस्कृति है। जिसमे त्याग बलिदान की अनगिनत कहानियां हैं। भगवान राम तो साक्षात धर्म का ही विग्रह हैं।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चित्रकूट स्थित तुलसी पीठ के संत आचार्य रामचंद्र दास जी महराज सहित अनेक सम्मानित संतो के साथ जिले के प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।के.वी.सी.तर्ज पर  रामचरितमानस सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का प्रश्न मंच कार्यक्रम सुबह 09 बजे से प्रारम्भ हो जाएगा । इस अवसर में सतेंद्र शुक्ल ,आशीष सिंह ,जिला अध्यक्ष अजय त्रिवेदी ,विकास सिंह सेंगर ,निशांत शुक्ल, मनीष अवस्थी ,शिव सेवक त्रिपाठी ,प्रभात सिन्हा ,अनुरुद्ध सौरभ ,परीक्षित अवस्थी ,अखिल मिश्रा ,धर्मेंद्र शुक्ल ,अमित तिवारी ,दीपू तिवारी ,अवनीश ,आचार्य वाशु सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे I

Leave A Reply

Your email address will not be published.