
सेंट डोमिनिक स्कूल के बाहर हिंदू महासभा ने किया प्रदर्शन।
लखनऊ: सेंट डोमिनिक स्कूल के बाहर हिंदू महासभा का हुआ जोरदार प्रदर्शन।प्रदर्शन में स्कूली बच्चो के पैरेंट्स भी मौजूद।इंदिरानगर के भूतनाथ स्थित स्कूल पर बच्चो को फेल करने का आरोप।जानबूझ कर दर्जनों बच्चों को फेल किए जाने का लगा स्कूल पर आरोप।गाजीपुर थाना क्षेत्र स्थित सेंट डोमिनिक स्कूल का पूरा मामला।।