
लखनऊ: अखिल भारतीय हिन्दू महासभा ने अपने संगठन की कार्यकारिणी में बदलाव किया है। जहाँ संगठन द्वारा आचार्य अशिमा महंत ज्योतिषायार्य को हिंदू महासभा का राष्ट्रीय सचिव चुना गया है। नवनियुक्त राष्ट्रीय सचिव आचार्य अशिमा महंत ज्योतिषायार्य ने इस मौक़े पर हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र कुमार वर्मा का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि मैं धर्म रक्षा, जीवन रक्षा व आध्यात्मक दृष्टि से संगठन को मज़बूती प्रदान करने का लक्ष्य लेकर चलूँगी। बतादें, कि अखिल भारतीय हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव होने के साथ ही आचार्य अशिमा महंत ज्योतिषायार्य जनकल्याण कारी ट्रस्ट की अध्यक्ष भी हैं।