
Audio Player
त्रिलोकपुर बाराबंकी : गरीबो की मदद करना हम सबकी जिम्मेदारी है और लोगो की परेशानी को अपना समझकर उसका काम आसान करना चाहिये। ये बात ग्राम बासा शरीफ में वरिष्ठ अधिवक्ता पूर्व बार के पूर्व महामंत्री हिसल बारी ने आधार संशोधन केंद्र का फीता काट कर शुभारंभ करते हुवे कहा। किदवई ने आगे कहा कि इलाके में इस तरह का कोई केंद्र न होने से लोग काफी परेशान रहते थे। उन्होंने कहा अब इस केंद्र के ओपन होने से बड़ी समस्या का समाधान हो गया।
संचालक सादाब अंसारी की तारीफ करते हुए कहा कि जनता की परेशानी को ध्यान में रख कर इसका लाइसेंस हासिल करना काबिले तारीफ काम है। बताया कि आधार अपडेशन के शुभारंभ से आम जनमानस लाभान्वित होगा। उन्होंने कहा कि इस केंद्र में आज से ग्रामीण अथवा शहरी क्षेत्रों से संबंधित सभी लोग आधार से संबंधित कार्य जैसे वर्तमाना मोबीएल नंबर जन्म तिथि, पता अथवा ई-मेल के अलावा त्रुटि पूर्ण नाम आदि को अपडेट करने की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे। इस मौके पर अधिवक्ता प्रमोद यादव परवेज काशिफ बारी डॉ. हाफिज अब्बुल हसन सलीम अंसारी नईम उल्लाह फारान अंसारी मौजूद थे।