New Ad

संक्रमण से लड़ने की क्षमता को कम करता है एचआईवी : सीएमओ

गोष्ठी और हस्ताक्षर अभियान के जरिए एड्स के प्रति किया जागरूक

0

संक्रमित लोगों से भेदभाव न करने की ली गई शपथ

बांदा। विश्व एड्स दिवस पर स्वास्थ्य विभाग व ज्ञान भारती शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में हस्ताक्षर अभियान चलाकर लोगों को एड्स के प्रति जागरूक किया गया। इसके साथ ही एचआईवी संक्रमित लोगों से कोई भेदभाव न करने और उन पर लांछन न लगाने की शपथ भी दिलाई गई। पूर्व संध्या पर संस्थान पदाधिकारियों ने कैंडल मार्च निकाला।
जिला एड्स नियंत्रण इकाई के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय एड्स जागरूकता कार्यक्रम के तहत गुरुवार को रेलवे स्टेशन पर गोष्ठी और हस्ताक्षर अभियान के जरिए एड्स के प्रति लोगों को जागरूक किया। गोष्ठी के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.एके श्रीवास्तव ने कहा कि एड्स यानि एक्वायर्ड इम्यूनों डिफिसिएंशी सिंड्रोम एक बीमारी है, जो एचआईवी (ह्यूमन इम्यूनों डिफिसिएंशी वायरस) से होती हैं और यह वायरस धीरे-धीरे व्यक्ति की संक्रमण से लड़ने की क्षमता कम कर देता है। इसके प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए समय-समय पर अभियान चलाया जाता है। उन्होंने बताया कि मूलतरू असुरक्षित यौन संबंध बनाने से एड्स के जीवाणु शरीर में प्रवेश कर जाते हैं। सावधानी बरतने से इस बीमारी से बचा जा सकता है। इस मौके पर अपर चिकित्साधिकारी डा.अजय कुमार, बृजेंद्र कुमार, अखिलेश अवस्थी, सुशील कुमार पांडेय, देवेंद्र सिंह अहाना, संजय कुमार, सुधांशु, गणेश प्रसाद, रश्मि सिंह, धनीराम, नीलम सेन, मुन्नालाल, विष्णु प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे। उधर, जन शिक्षण संस्थान में विश्व एड्स दिवस समारोह को संबोधित करते हुए बोर्ड आफ मैनेजमेंट उपाध्यक्ष अशोक त्रिपाठी, परामर्शदाता कल्पना सिंह व संस्थान अध्यक्ष जावेद हाशमी ने एचआईवी के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर पूर्व में प्रशिक्षित 40 प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र बांटे गए।

रैली व नुक्कड़ से किया जागरूक
विश्व एड्स दिवस के मौके पर नरैनी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से गुरुवार को स्वास्थ्य कर्मियों ने जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान एचआई वी संक्रमित ब्यक्ति के साथ भेदभाव न करने का संदेश दिया। आईसीटीसी काउंसलर शहीन ने बताया कि एड्स जानलेवा बीमारी हैं। बचाव ही इसका इलाज हैं। बताया कि प्रतिवर्ष एड्स जैसी गंभीर बीमारी से लाखों लोगों की मौत होती है। इस मौके पर स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डा.जीवन पटेल, डा.दिनेश राजपूत, डा.आशुतोष, बीसीपीएम भीष्म नारायण गिरी, संतोष राजपूत, मनीषा गुप्ता, उदयभान राजपूत, आलोक पाल आदि शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.