New Ad

लखनऊ शिक्षकों के मसीहा को श्रद्धांजलि।

0 254

लखनऊ : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा के निधन से शिक्षक समाज अवाक है इस महान शिक्षक नेता एंव शिक्षकों के मसीहा के निधन पर शिया इंटर कालेज में प्रधानाचार्य सैयद हसन सईद की अध्यक्षता में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई जिसमें दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की गई।प्रधानाचार्य ने ओम प्रकाश शर्मा के संघर्ष,नेतृत्व एंव व्यक्तित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला

अन्य वक्ताओं में इक़बाल मिर्ज़ा,गुलाम हुसैन ज़ैदी (सदफ) एंव डाक्टर अनवर जाफरी थे।संचालन इसहाक हुसैन ज़ैदी शाखा सचिव ने किया तहज़ीब आलम, अंसार काज़िम,डाक्टर बाक़र इमाम,अहसन सईद,फरीद रज़ा,हसन परवेज़,हुसैन रज़ा,जनार्दन पांडे,शिव बहादुर यादव,मोहम्मद सईद अध्यापक उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.