New Ad

गृह मंत्री अमित शाह पहली अगस्त को रखेंगे विधि विज्ञान संस्थान की आधारशिला

0 165
Audio Player

उत्तर प्रदेश : में पुलिस विश्वविद्यालय के स्थान पर बनने जा रहे विधि विज्ञान संस्थान का शिलान्यास पहली अगस्त को होगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इसकी नींव रखने लखनऊ आ रहे हैं। गृह विभाग और पुलिस महकमा दोनों ही इसकी तैयारी में जुट गए हैं। जानकारी के अनुसार एक अगस्त को सरोजनी नगर के पिपरसंड में इस संस्थान की आधारशिला रखेंगे। शासन स्तर पर भी इसकी कवायद तेज कर दी गई है। गृह विभाग ने दो दिन पहले ही 200 करोड़ रुपये उक्त संस्थान के निर्माण के लिए मंजूर किए जा चुके हैं। यानी विधि विज्ञान संस्थान का जमीन पर काम आने वाले रविवार से शुरू हो जाएगा।

अमित शाह लखनऊ में अपने प्रवास के दौरान विधि विज्ञान संस्थान के शिलान्यास कार्यक्रम के बाद एक जनसभा भी करेंगे। माना जा रहा है कि वह इसी जनसभा से आगामी विधानसभा चुनाव का बिगुल भी फूकेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.