New Ad

प्रोफेसर पद पर प्रोन्नत होने पर किया गया सम्मानित

0 48
उरई (जालौन):एमपीडीसी कॉलिज के प्राचार्य डॉ टीआर निरंजन के प्रोफेसर पद पर प्रोन्नत होने पर एमएसडी कॉलिज तीतरा में उन्हें सम्मानित किया गया।कोंच नगर के प्रतिष्ठित मथुरा प्रसाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वर्तमान प्राचार्य डॉ टीआर निरंजन को गत रोज बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झाँसी एवं शिक्षा निदेशालय प्रयागराज उप्र द्वारा प्रोफेसर पद पर प्रोन्नत किये जाने पर मंगलवार को क्षेत्र के ग्राम तीतरा खलीलपुर स्थित शहीद सुरेन्द्र सिंह महेंद्र सिंह दयाशंकर(एमएसडी)महाविद्यालय में डॉ टीआर निरंजन को सम्मानित किया गया।महाविद्यालय सभागार में संयोजित किये गए सम्मान समारोह की अध्यक्षता प्रबंधिका मीरा देवी ने की।समारोह में उपस्थित प्रबंधसमिति के पदाधिकारियों, सदस्यों सहित शिक्षकों ने डॉ टीआर का तिलक व माल्यार्पण कर उनको स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।एमएसडी महाविद्यालय के प्रबंधक शिवप्रसाद निरंजन बब्बू मास्साब ने कहा कि डॉ टीआर निरंजन शिक्षा क्षेत्र के गौरव हैं और उनके पदोन्नत होने पर अपार खुशी प्राप्त हुई है।उन्होंने कहा कि डॉ टीआर शिक्षा उन्नयन के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रहे हैं जो उनकी कर्तव्यनिष्ठ कार्यप्रणाली हम सबको प्रेरणा का संचार करती है।वहीं प्रो डॉ सुरेन्द्र सिंह, डॉ ओमप्रकाश व डॉ राघवेंद्र सिंह को भी इस मौके पर सम्मानित किया गया।समारोह में उप प्रबंधक शिवकुमार निरंजन,कोषाध्यक्ष हरीमोहन निरंजन,ऑडीटर धीरेन्द्र निरंजन, प्राचार्य डॉ भंवर सिंह,शिरोमणि दादा,रामशंकर, किशोर सिंह पूर्व प्रधान,संतकुमार आचार्य आदि उपस्थित रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.