बहराइच 26 अक्टूबर : महिलाओं एंव बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन के लिए संचालित मिशन शक्ति अभियान के समापन अवसर पर रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में अभियान के दौरान आत्मसुरक्षा का गुर सिखानें वाली शक्ति योद्धाओं पुलिस विभाग की महिला आरक्षियों, ताइक्वान्डो के प्रशिक्षक व ताइक्वान्डो की बालिकाओं तथा सराहनीय कार्य करने वाली किशोरी बालिकाओं को जिलाधिकारी शम्भु कुमार, पुलिस अधीक्षक डा. विपिन कुमार मिश्रा व मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया
इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने सुरक्षा शपथ भी दिलाया कि भारत के जिम्मेदार नागरिक के रूप में ‘‘मैं शपथ लेता हूॅ कि सदैव बालिकाओं व महिलाओं का सम्मान करूॅगा और उनके अधिकारों की सुरक्षा करूगा। मैं प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रूप से अपने कृत्यों, शब्दों तथा कर्मों से किसी बालिका या महिला के अधिकारों एवं मर्यादा का हनन नहीं होने दूॅगा। मैं शपथ लेता हू कि मैं बालिकाओं व महिलाओं को उनके विकास के लिए समान अवसर प्रदान करने में अपना पूरा योगदान दूगा’’
इस अवसर पर सीएमओ डा. राजेश मोहन श्रीवास्तव, एसडीएम नानपारा सूरज पटेल आईएएस, डीआईओएस राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, बीएसए दिनेश कुमार यादव, डीपीओ जी.डी. यादव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।