
लखनऊ: कार्डियक विशेषज्ञ डा. साजिद अंसारी को फेलोशिप अवार्ड एफएसीपी से सम्मानित किया गया है। यह प्रतिष्ठित फेलोशिप अवार्ड एफएसीपी यूएसए कैलीफोर्निया स्थित सेंट डियागो के अमेरिकन कालेज ऑफ फिजीशियन में आयोजित वार्षिक काफ्रेंस में प्रदान किया गया। यह प्रतिष्ठित अवार्ड डाक्टरों को अपने क्षेत्र में विशेष कार्य के लिए प्रदान किया जाता है। डा. अंसारी पिछले 15 वर्षो से कार्डियक क्षेत्र में मरीजों का इलाज करते आ रहे है। इस दौरान उन्होंने कार्डियक की कई बीमारियों पर रिसर्च भी किया।