
मेरठ:घर के गेट पर ताला लगा था, दो दिन से घर से बाहर आता हुआ कोई नजर नहीं आया था. रिश्तेदार फोन कर रहे थे, लेकिन कोई फोन नहीं उठा रहा था. घबराए हुए रिश्तेदार, आखिरकार घर पहुंचे और दरवाजे पर लगा ताला तोड़ा गया. रिश्तेदार और पड़ोसी जब घर के अंदर पहुंचे, तो उनकी आंखें फटी की फटी रह गईं… घर के अंदर चारों तरफ खून ही खून फैला हुआ था. मोइन और उनकी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी और शवों को बोरों में डालकर बेड में रख दिया गया था. उत्तर प्रदेश के मेरठ से ये भयावह वारदात (Meerut Murder Case) सामने आई है. यहां पर एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर दी गई. हत्या के बाद कुछ शव बेड के अंदर छिपा दिए गए. यह घटना मेरठ के लिसाड़ी गेट के सोहेल गार्डन के पास की है. यहां पर घर के अंदर पति-पत्नी और उनकी तीन बेटियों की लाश मिली है
हत्या की वारदात का पता तब चला, जब मृतक मोइन का भाई सलीम गुरुवार शाम को घर पहुंचा. जब सलीम अपनी पत्नी के साथ पहुंचा, तो दरवाजा अंदर से बंद मिला, इसके बाद पड़ोसियों से बात करने पर पता चला कि बुधवार से कोई दिखाई नहीं दे रहा. जबरदस्ती दरवाजा तोड़कर अंदर जाने पर सभी दंग रह गए. पूरा परिवार मृत मिला. पुलिस को शक है कि इन हत्याओं के पीछे किसी जानकार का हाथ हो सकता है और कोई रंजिश होने को आशंका है. पुलिस ने घटना स्थल के आसपास का इलाका सील कर दिया है, जहां फोरेंसिक टीम अपनी जांच कर रही है, साथ ही डॉग स्क्वॉड की भी मदद ली जा रही है. पुलिस आसपास के CCTV कैमरे चेक कर गतिविधियों का पता लगा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही हत्या के दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पत्नी आसमा के भाई अमजद ने बताया कि मोइन ने अपने भाइयों को 4 लाख रुपये उधार दे रखे थे, लेकिन बार-बार मांगने पर भी वे वापस नहीं कर रहे थे. पुलिस इस एंगल से भी जांच कर ही है. मोइन के भाइयों से पूछताछ की जा रही है. हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई है. SSP मेरठ विपिन टाडा ने मीडिया को बताया कि दो दिन से ये परिवार किसी के संपर्क में नहीं था, पड़ोसियों ने बुधवार से किसी को बाहर नहीं देखा था, मोईन के भाई और रिश्तेदार उसे फोन कर रहे थे, जिस पर संपर्क नहीं हो पा रहा था. गुरुवार रात लगभग 9 बजे मोईन के रिश्तेदार और भाई उसके घर पहुंचे तो बाहर ताला लगा देखा, इन लोगो को कुछ शक हुआ, तो इन्होंने छत पर चढ़ कर अन्दर झांक कर देखा, जहां सारा सामान बिखरा पड़ा था और किसी अनहोनी की तरफ इशारा कर रहा था.