मंत्री स्वाति सिंह के आवास पर 181 हेल्पलाइन कर्मचारियों का घरना प्रदर्शन, 2019 से बकाया वेतन के भुगतान की मांग
उत्तर प्रदेश : की सरकार में महिला कल्याण मंत्री स्वाति सिंह के राजधानी स्थित गौतमपल्ली आवास पर सोमवार को वेतन बकाया और समायोजन की मांगों को लेकर जमकर नारे लगे।
शारीरिक दूरी का पालन करते हुए 181 सेवा की चार महिला कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। सूचना मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों महिलाओं को हटाया। बता दें, जुलाई 2019 से वेतन न मिलने की वजह से लखनऊ के इको पार्क में 17 अगस्त से धरने पर हैं।
181 हेल्पलाइन की 351 महिलाएं अनिश्चितकालीन धरने पर
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की महिला हेल्पलाइन 181 की 351 कर्मचारी अनिश्चितकालीन धरने पर हैं। बताया जा रहा है कि कर्मचारियों को जुलाई 2019 से वेतन नहीं मिला है, जिसके विरोध में वह लखनऊ के इको पार्क में 17 अगस्त से धरने पर हैं।
हेल्पलाइन की कर्मचारियों का कहना है कि उन्होंने सामूहिक रूप से जरूरतमंद पांच लाख से अधिक महिलाओं की मदद की है, जिसके तहत उन्हें काउंसिलिंग देने से लेकर, घरेलू हिंसा से बचाना और जरूरत पड़ने पर कानूनी सहायता के लिए गाइड करना भी शामिल है।
राज्य सरकार ने 23 जुलाई को एक अधिसूचना जारी कर कहा था कि हेल्पलाइन की सभी कर्मचारियों के लंबित वेतन को एक सप्ताह के भीतर जारी कर दिया जाएगा, लेकिन एक महीना बीतने के बाद भी अभी तक कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है।