New Ad

जॉर्ज सोरोस,के मुद्दे पर भारत में भारी हंगामा

0 18

GEORGE SOROS  : भारत की राजनीति में इन दिनों जॉर्ज सोरोस को लेकर जबरदस्त बवाल मचा हुआ है. संसद के अंदर और बाहर प्रदर्शन जारी हैं. एक तरफ विपक्षी दल केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं तो दूसरी तरफ बीजेपी ने अब जॉर्ज सोरोस को लेकर कांग्रेस पर धावा बोल दिया है. इसी बीच कांग्रेस सांसद शशि थरूर का एक 15 साल पुराना ट्वीट चर्चा का केंद्र बन गया है, जिसमें उन्होंने अमेरिकी निवेशक और कारोबारी जॉर्ज सोरोस को पुराना दोस्त कहा था.

 

इस पर वे बुरी तरह फंस गए तो उन्होंने सफाई दी है. वायरल हो रहे इस ट्वीट पर सफाई देते हुए शशि थरूर ने कहा कि उनका सोरोस के साथ केवल एक सामाजिक रिश्ता था. उन्होंने लिखा कि मैंने सोरोस को UN में अपने कार्यकाल के दौरान न्यूयॉर्क में एक ईमानदार और अंतरराष्ट्रीय सोच रखने वाले व्यक्ति के रूप में जाना. वह सामाजिक अर्थों में मेरे मित्र थे. मैंने उनसे या उनकी किसी संस्था से कभी कोई आर्थिक मदद नहीं मांगी या ली असल में हुआ यह कि थरूर के 26 मई 2009 के ट्वीट का स्क्रीनशॉट हाल ही में ट्विटर पर वायरल हो गया. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि अपने पुराने दोस्त जॉर्ज सोरोस से मिला. वह भारत को लेकर काफी उत्साहित नजर आए और पड़ोसियों को लेकर उनके मन में जिज्ञासा थी. वह सिर्फ एक निवेशक से कहीं अधिक हैं. सोरोस विश्व के एक चिंतित नागरिक हैं.’ इस ट्वीट के बाद बीजेपी ने थरूर और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जॉर्ज सोरोस के साथ उनके ‘गहरे संबंध’ हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.