New Ad

लखनऊ नगर निगम की बैठक में जोरदार हंगामा।

0 28

लखनऊ नगर निगम की बैठक में जोरदार हंगामा

लखनऊ Live:सदन में बाबा साहब की तस्वीर के साथ पहुंचे बीजेपी पार्षद मोंटी सिंह ने कहा- पार्षद निधि को लेकर महापौर की मनमानी नहीं चलेगी। जो प्रस्ताव कार्यकारिणी में पास नहीं किए गए उसे संकल्प पत्र में क्यों रखा गया है। भाजपा पार्षद रघुनाथ शुक्ला ने बढ़ी पार्षद निधि में मदों के निर्धारण पर सवाल उठाया।

मेयर ने 10 मार्च को कार्यकारिणी बैठक के बहिष्कार पर पार्षदों से उसका कारण पूछा। इसके साथ ही कहा- विकास कार्य के साथ में अन्य मद में पैसे क्यों खर्च किए गए। इस बात पर पार्षदों ने विरोध शुरू कर दिया।लखनऊ नगर निगम मुख्यालय में बजट को लेकर बैठक हो रही है। पार्षद निधि सहित अन्य मुद्दों को लेकर जमकर तकरार चल रही है। हंगामे को देखते 10-10 मिनट के लिए दो बार सदन स्थगित करना पड़ा।कांग्रेस पार्षद ममता चौधरी ने कहा- जब पार्षद सफाई का खर्च करेंगे तो सफाई कंपनी को ठेका देना उचित नहीं है।नगर निगम सदन 10 मिनट स्थगित होने के बाद पार्षद वेल में आकर बैठ गए। इस दौरान एक पार्षद बोले- 10 साल से पार्टी का समर्पित कार्यकर्ता हूं, लेकिन मेरी बात नहीं सुनी जाती। साथी पार्षद से कहा- आप वीडियो बना लें। सबको दिखाएं।बीजेपी पार्षद शैलेन्द्र वर्मा बोले- हम जनता की भलाई के लिए पैसा खर्च करते है। पार्षद निधि पर कैप लगाने से विकास कार्य बाधित होंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.