New Ad

न्यायालय के आदेश पर हटवायी गयी सैकङो वर्ष पुरानी मजार व पाकङ का पेङ

0

फतेहपुर कस्वे के मुख्यमार्ग का मामला

फतेहपुर बाराबंकी : कस्बे के मुशीगंज के मुख्य मार्ग पर सैकड़ों वर्ष पुरानी मजार व पाकड़ का पेड़ लगा था। न्यायालय के आदेश के बाद आम सहमति से एसडीएम पंकज सिंह सीओ तहसीलदार राहुल सिंह ने शनिवार की रात मज़ार को कस्बे की ईदगाह के निकट स्थान्तरित कर दिया व पाकड़ के पेड़ को काट कर हटा दिया गया है। बाराबंकी फतेहपुर के मुख्य मार्ग पर फतेहपुर कस्बे के मुशीगंज में मार्ग के बीचों बीच काफी पुरानी मजार व पाकड़ का पेड़ लगा था।पाकड़ का पेड़ काफी पुराना होने से जर्जर हो गया था।जिससे कभी भी कोई अनहोनी हो सकती थी जिसको हटाने के लिये प्रशासन ने काफी समय पहले ही पेड़ को हटाने की प्रक्रिया शुरु कर दी थी।वही मार्ग के बीचों बीच लगे पेड़ व मजार से वाहनों का अक्सर जाम लग जाता था ।

शासन के आदेश के बाद शनिवार को एसडीएम पंकज सिंह ने कस्बे के व्यापारियों एवं समाज के प्रबुद्ध लोगों के साथ  बैठक की जिसमे पाकड़ व मजार को हटाने की आम सहमति बन गई।सहमति के बाद प्रशासन ने शनिवार की रात में ही पेड़ व मजार को हटाने की शुरवात कर दी।रविवार सुबह तक पेड़ को काट कर हटा दिया गया।और मजार को ईदगाह के निकट स्थान्तरित कर दिया गया।मजार व पेड़ हट जाने से मार्ग पर गुजरने वाले वाहनों सहित आस पास के दुकानदारों को काफी सहूलियत मिलेगी। ज्ञात हो कि कस्बे से जिला मुख्यालय आदि जगहों पर जाने का यही एक मुख्य मार्ग है।जिसमें कस्बे के बीच मे सड़क के बीचों बीच मजार व पाकड़ का पेड़ होने से जहां राहगीरों को दिक्कत होती है।वही जिला अस्पताल जाने वाली एम्बुलेंस भी अक्सर इस जाम में फंस जाती थी।पेड़ व मजार के हट जाने से मार्ग पर आवागमन काफी सुलभ हो गया है।  वही पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि इसके अलावा मार्ग पर अतिक्रमण बनी अन्य मजारो को भी जल्द ही चिन्हित कर हटवाया जायेगा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.