New Ad

दहेज की मांग पूरी ना होने पर पति ने दिया तलाक, मामला दर्ज

0

अमेठी : जिले के जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने अपने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज की मांग व प्रताड़ित करने के समबन्ध में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसके ससुराल वाले उसपर गाड़ी व पांच लाख रुपये का दबाव बना रहे थे।

तहरीर के मुताबिक पीड़िता की शादी 4 जून 2019 को मोहम्मद मुस्लिम निवासी माहेमऊ थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी के साथ हुई थी। जिसमें उसके परिजनों ने अपनी हैसियत के हिसाब से दहेज में मोटरसाइकिल, सोने की चैन व अन्य सामान समेत नगदी भी दी थी। लेकिन पिछले कुछ दिनों से ससुराल वालों के द्वारा प्रताड़ित कर कार व पाँच लाख रुपये की मांग की जा रही थी। जिसकी जानकारी पीड़िता ने अपने पिता व भाई को दी। जिसके बाद उसके भाई व पिता ने असमर्थता जताई। पीड़िता ने आरोप लगाया कि इसी के बाद से उसे मारा-पीटा जाने लगा और उसका मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न किया जाता रहा। जिसकी शिकायत पिछले दिनों स्थानीय चौकी वारिसगंज में पीड़िता के पिता की ओर से की गई लेकिन वहां से समझा बुझा कर दोनों को घर रवाना कर दिया गया था। पीड़िता ने बताया कि फिलहाल वो अपनी ससुराल में है और उसका एक दस माह का बच्चा भी है लेकिन वहां से आने के बाद भी हालात जस के तस बनी हुई है। उन्होंने बताया कि 24 नवंबर 2020 को तीन बजे ससुराल वालों के द्वारा सादे कागज पर जबरन तलाक के लिए हस्ताक्षर करने के लिए कहा गया, लेकिन उसके द्वारा हस्ताक्षर ना करने पर आग के हवाले करने की कोशिश भी की गयी। पीड़िता ने बताया कि उपरोक्त लोगों ने अश्लील गालियां देते हुए उसे मारा पीटा और जान से मारने की धमकी दी। उसने बताया कि तलाक दिए जाने के समय उसके पिता, भाई व गांव के अन्य लोग मौजूद थे।

इस संबंध में क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना मनोज यादव ने बताया कि मामला संज्ञान में है। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर दिया है। मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.