New Ad

अगर किसी ने भी आवास के नाम पर घूस मांगा तो उसे जेल भिजवाऊंगा: विधायक अनिल सिंह।

0
उन्नाव: हरेक गरीब,असहाय व जरूरतमंद और कच्ची छत के नीचे गुजर बसर करने पात्र व्यक्ति को पीएम व सीएम आवास योजना के तहत पक्का मकान मुहैया कराया जा रहा है। उसी क्रम में ब्लॉक मुख्यालय में ब्लॉक प्रमुख सतीश चौधरी की अध्यक्षता में  आवास स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित कराया गया जहां दिव्यांग,दैवीय आपदा से प्रभावित और कच्ची छत के नीचे जीवन यापन करने वाले करीब एक सैकड़ा पात्र लाभार्थियों को मुख्य अतिथि विधायक अनिल सिंह द्वारा स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। स्वीकृति पत्र पाकर लाभार्थियों के चेहरों पर मुस्कान देखने को मिली। वहीं ब्लॉक प्रमुख सतीश चौधरी ने भगवान बुद्ध की प्रतिमा भेंटकर व माल्यार्पण कर विधायक अनिल सिंह का स्वागत किया। अपने जन सम्बोधन में विधायक अनिल सिंह ने कहा कि यदि किसी ने भी आवास के नाम पर घूस मांगा तो उसे विधायक अनिल सिंह सीधे जेल व सलाखों के पीछे भिजवाएंगे।
                                        शुक्रवार को ब्लॉक मुख्यालय पुरवा में आयोजित आवास स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम में विधायक अनिल सिंह ने 90 पात्र लाभार्थियों को आवास स्वीकृति पत्र वितरित किया जिसमें 25 प्रधानमंत्री आवास योजना एवं 65 मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत आवास हेतु प्रमाण पत्र वितरित किए गए। गौरतलब है कि उक्त लिस्ट में दैवीय आपदा से पीड़ित परिवार और पात्र दिव्यांग लाभार्थियों को भी शामिल किया गया है।आवास स्वीकृति पत्र पाकर दिव्यांग राकेश तिवारी,रमाशंकर तिवारी, मेड़ीलाल, सर्वेश, जमुनादेई, रविशंकर आदि के चेहरे खुशी से खिल उठे। उन्होंने मोदी,योगी और विधायक अनिल सिंह को धन्यवाद दिया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.