कुशीनगर: तमकुहीराज, देवरिया लोकसभा संसदीय क्षेत्र ६६ में भाजपा से दावेदारी कर रहे जनपद के जौरा बाज़ार निवासी एवं आरएसएस पदाधिकारी पण्डित अजय मिश्र ने महा जनसंपर्क अभियान के तहत तमकुहीराज विधान सभा क्षेत्र के सीमावर्ती ग्राम सलेमगढ़ का दौरा किया और सभी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों और क्षेत्र के पत्रकार बधुओं से सप्रेम भेट किया और आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर रणनीतिक वार्ता किया l
गौरतलब हो कि आगामी वर्ष में लोकसभा चुनाव अत्यंत नजदीक है जिसमें जनप्रतिनिधियों का क्षेत्र में दौरा तेज हो गया है इसी क्रम में भाजपा के प्रखर राष्ट्रवादी उम्मीदवार आरएसएस पदाधिकारी अजय मिश्र ने प्रबल दावेदार की है और सक्रियरुप से दौरा कर सबका सहयोग और आशीर्वाद प्राप्त कर रहें हैं l पण्डित अजय मिश्र के सक्रियता बढ़ने से राजनीति सरगर्मी बढ़ गई है और विरोधियों और विपक्षियों के होश उड़ गए हैं
इसका मुख्य कारण है अजय मिश्र जमीन से जुड़े और सामान्य पृष्ठभूमि से आने वाले जनसेवक हैl इसी क्रम में बिहार सीमा स्थित बाबा दोना शुक्ल ब्रह्म स्थान पर पहुंच कर आशीर्वाद प्राप्त किया और अपने उम्मीदवारी और जीत का मंगलमय कामना किया l ध्यातव्य हो कि धर्म के आधार पर देखा जाए तो 88.1% लोग हिंदू धर्म हैं तो 11.6% लोग मुस्लिम समाज से आते हैं.
अन्य धर्म के मानने वालों की संख्या महज 0.3% है। देवरिया का लिॆंगानुपात प्रति हजार पुरुषों पर 1,017 महिलाएं हैं। साक्षरता दर का स्तर देखा जाए तो यहां की साक्षरता 71% है, जिसमें पुरुषों की 83% और महिलाओं की 59% आबादी साक्षर है। वही 2014 में मोदी लहर में ढाई लाख वोटों से चुनाव जीतने वाले कलराज मिश्र ने यहां पर बाहरी उम्मीदवार होने के बाद भी इतनी बड़ी जीत हासिल की थी,
लेकिन इस चुनाव में भाजपा को बाहरी प्रत्याशी भारी पड़ सकता है। कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों नाखुश है। इसी कारण पण्डित अजय मिश्र को एक प्रबल दावेदार और जनसेवक के तौर पर देखा जा रहा है l
Citizen Voice, Correspondent, Lucknow