New Ad

अवैध शस्त्र फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़, भारी मात्रा में शस्त्रों के साथ दो गिरफ्तार

0 277
Audio Player

लखीमपुर-खीरी : मितौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में निर्मित और अर्ध निर्मित हथियारों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है

पुलिस लाइन सभागार में बुधवार दोपहर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एसपी खीरी विजय ढुल ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर मंगलवार की रात ग्राम लल्हौआ थाना मितौली के अंतर्गत कठौना नदी के पास चल रही एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री पर पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने मौके पर मिले संजय पुत्र चौधरी विश्वकर्मा निवासी भवानीगंज थाना मैगलगंज व राम लड़ैते पुत्र रामऔतार निवासी ग्राम लल्हौआ थाना मितौली को गिरफ्तार किया है। मौके से पुलिस में भारी मात्रा में निर्मित और अर्ध निर्मित हथियारों के साथ शस्त्र बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है। वहीं शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने वाली पुलिस टीम को 10 हजार रुपए का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.