
क्षेत्राधिकारी यातायात के सख्त ऐक्शन से अतिक्रमण करने वालो में मचा हड़कंप।
बहराइच : जनपद में आज उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार दिनांक एक अप्रैल से दिनांक पन्द्रह अप्रैल तक अवैध रूप से बस टैक्सी रिक्शा स्टैंड अवैध रूप से संचालित न हो सके इसके लिए यातायात पुलिस द्वारा डग्गामार वाहन अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक प्रशान्त कुमार वर्मा के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञानंजय के मार्गदर्शन में तथा क्षेत्राधिकारी यातायात इरफान अहमद सिद्दीकी के कुशल नेतृत्व में निरीक्षक यातायात जय प्रकाश सिंह उपनिरीक्षक यातायात शशीकांत कौल मुख्य आरक्षी यातायात दिनेश कुमार आरक्षी रवि कुमार आरक्षी विकास कुमार के द्वारा शहर के विभिन्न चौराहों तिराहों पर भ्रमण कर विशेष अभियान चलाया गया।
मोटरसाइकिल पर तीन लोगो के बैठकर चलने हेलमेट न लगाने वालो के चालान के साथ साथ चेतावनी देकर इरफान अहमद सिद्दीकी ने लोगो को सरकार की मंशा और यातायात के नियमो के पालन करने की हिदायत दी गई।इसी क्रम में आज इस अभियान में सड़कों के किनारे फुटपाथ पर अवैध अतिक्रमण को हटवाया गया तथा इन्हें निर्देशित किया गया कि आप अपनी दुकान ऐसे निर्धारित जगह पर लगावें जिससे यातायात व्यवस्था में किसी प्रकार की कोई बाधा न उत्पन्न हो व 41 वाहनों से 62500/- रुपए का ऑनलाइन चालान किया गया l बस टैक्सी तथा ई-रिक्शा चालकों को अवैध स्टैंड बनाकर वाहन संचालन नहीं करने हेतु निर्देशित किया गया तथा यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया l